असम के दीमा हसाओ जिले में बाढ़ग्रस्त कोयला खदान के अंदर फंसे पांच और श्रमिकों को बचाने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है। लगभग 150 घंटे के बाद आज, बचाव दल ने खदान से तीन शव निकाले। कोयला श्रमिक सोमवार की सुबह खदान के अंदर फंस गए थे, जब अचानक पानी का तेज बहाव साइट पर भर गया। मृतकों की पहचान गंगा बहादुर श्रेष्ठ, लिजेन मगर, खुशी मोहन और सरत गोयारी के रूप में हुई है। इस हादसे के सिलसिले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Site Admin | जनवरी 11, 2025 10:14 अपराह्न
असम के दीमा हसाओ जिले में बाढ़ग्रस्त कोयला खदान के अंदर फंसे पांच और श्रमिकों को बचाने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी
