मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 11, 2025 10:14 अपराह्न

printer

असम के दीमा हसाओ जिले में बाढ़ग्रस्त कोयला खदान के अंदर फंसे पांच और श्रमिकों को बचाने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी

असम के दीमा हसाओ जिले में बाढ़ग्रस्त कोयला खदान के अंदर फंसे पांच और श्रमिकों को बचाने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है। लगभग 150 घंटे के बाद आज, बचाव दल ने खदान से तीन शव निकाले। कोयला श्रमिक सोमवार की सुबह खदान के अंदर फंस गए थे, जब अचानक पानी का तेज बहाव साइट पर भर गया। मृतकों की पहचान गंगा बहादुर श्रेष्ठ, लिजेन मगर, खुशी मोहन और सरत गोयारी के रूप में हुई है। इस हादसे के सिलसिले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।