14 वर्ष से कम उम्र की 68वीं राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए असम के तामुलपुर के खेलो इंडिया तलवारबाजी केंद्र के छह खिलाड़ियों को चुना गया है। इनमें स्वरांगमा बोरो, माधुरी दास, अखिल बोरो, ध्रुबजीत बोरो, गौरव महंता और रंजीत बोरो शामिल हैं। प्रतियोगिता 12 से 16 नवंबर तक जम्मू में होगी।
Site Admin | अक्टूबर 18, 2024 8:45 पूर्वाह्न
असम के तामुलपुर के खेलो इंडिया तलवारबाजी केंद्र से छह खिलाड़ियों को राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए चुना गया
