मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 17, 2024 8:38 अपराह्न

printer

असम के कछार जिले में बराक नदी से आज एक महिला का शव बरामद

असम के कछार जिले में बराक नदी से आज एक महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, यह शव सोमवार को कुकी चरमपंथियों द्वारा अगवा किए गए छह लोगों में से एक का हो सकता है। इससे पहले, तीन बंधकों के शव जीरिबाम की बोरोबेकरा तहसील से बरामद हुए थे, जिसके बाद मणिपुर के सभी घाटी जिलों में व्‍यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे।

    इस बीच, राज्‍य के गृह विभाग ने जीरिबाम और फेरज़ॉल जिलों में इंटरनेट और डेटा सेवाएं दो दिन के लिए बंद कर दी हैं। यह कदम सोशल मीडिया पर अफवाहों और राष्‍ट्र-विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया गया है। कल ही राज्‍य के पांच घाटी जिलों सहित सात जिलों में इंटरनेट और डेटा सेवा दो दिन के लिए बंद की गई थी।