मई 2, 2024 2:08 अपराह्न

printer

असम की वन्‍यजीव संरक्षणवादी डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को व्हिटली गोल्‍ड पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया

असम की वन्‍यजीव संरक्षणवादी डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को इस साल व्हिटली गोल्ड पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। सुश्री बर्मन को यह पुरस्कार हरगिला नाम से प्रसिद्ध ग्रेटर एडजुटेंट पक्षी के संरक्षण हेतु उनके अथक प्रयासों के कारण दिया गया। डॉ. पूर्णिमा ने कामरूप जिले में स्‍थानीय लोगों की मदद से हरगिला के संरक्षण के लिए हरगिला आर्मी का गठन किया। विश्व में हरगिला प्रजाति की सबसे ज्‍यादा संख्‍या कामरूप जिले में है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सुश्री बर्मन को ग्रीन ऑस्कर नाम से विख्यात व्हिटली गोल्ड पुरस्‍कार से सम्‍मानित किए जाने पर बधाई दी है।