अक्टूबर 18, 2024 5:48 अपराह्न

printer

असम की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पूर्व सीमांकित निर्वाचन क्षेत्रों के अनुरूप होंगे

असम की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पूर्व सीमांकित निर्वाचन क्षेत्रों के अनुरूप ही होंगे। संवाददाताओं से बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग गोयल ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। श्री गोयल ने स्पष्ट कहा कि मतदाता ईपीआईसी कार्ड के विषय में चिंतामुक्‍त रहें, क्योंकि मतदान के दिन पुराने और नए दोनों कार्ड को इस्‍तेमाल करने की अनुमति होगी। श्री गोयल ने कहा कि उपचुनाव में 9 लाख से अधिक मतदाताओं के भाग लेने की संभावना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला