पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने असम के शिवसागर जिले में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के आर डी एस# 1447ए कुंए में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों की समीक्षा की है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री पुरी ने बताया कि ओएनजीसी के विभिन्न केन्द्रों से विशेषज्ञ अधिकारियों को बुलाया गया है। उच्च क्षमता वाले फायर पम्प, फ्रैक पम्प और मड-पम्प का इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जंक पम्पिंग जैसी उच्च तकनीक भी अपनाई जा रही है तथा अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों से भी लगातार संपर्क रखा जा रहा है। श्री पुरी ने बताया कि आग पर काबू पाने और वातावरण ठंडा रखने के उद्देश्य से लगातार पानी की बौछार की जा रही है।
पेट्रोलियम मंत्री ने यह भी बताया कि स्थानीय निवासियों को तुरंत वहां से सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है तथा उन्हें समुचित राहत और सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।