असम में, दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में अवैध रैट-होल कोयला खदान में फंसे श्रमिकों का पता लगाने के लिए कई केंद्रीय और राज्य एजेंसियों द्वारा चलाया गया बचाव अभियान आज पांचवें दिन भी जारी है। सोमवार की सुबह अचानक कोयला खदान में पानी भर जाने के बाद श्रमिक फंस गए थे। बुधवार को एक श्रमिक का शव बरामद किया गया। आठ मजदूर अब भी लापता हैं।
सेना, नौसेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दल बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इस बीच, विपक्षी दलों ने इस दुर्घटना को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए न्यायिक जांच की मांग की।
पुलिस ने इस मामले में पुनीश नुनिसा नाम के एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने वर्ष 2014 में रैट-होल खनन पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, पूर्वोत्तर में अब भी इस खतरनाक तरीके से कोयला निकाला जाता है।