सितम्बर 6, 2025 2:42 अपराह्न

printer

असमिया फिल्म ‘गुडबाय गुरुजी’ पेरिस में गंगे सुर सीन महोत्सव के लिए चयनित

असमिया फिल्म ‘गुडबाय गुरुजीको आधिकारिक तौर पर पेरिस में होने वाले गंगे सुर सीन महोत्‍सव के लिए चुना गया है। यह फिल्‍म शिक्षा और दृढ़ता के माध्यम से परिवर्तन की कहानी पर आधारित है। अगले महीने इसका वैश्विक प्रीमियर होगा।