असम में, दिमा हसाओ जिले के उमरांगसो में 21 गोताखोरों ने आज 48 घंटे से अधिक समय के बाद अवैध कोयला खदान में फंसे खनिकों में से एक का शव निकाल लिया है। मृतक की पहचान नेपाल के निवासी के रूप में की गई है। खदान में फंसे अन्य मजदूरों को बचाने का अभियान जारी है।
असम सरकार ने नौसेना के गोताखोरों को मेघालय सीमा के पास दिमा हसाओ में फंसे कोयला खनिकों के बचाव अभियान में सेना और अर्धसैनिक बलों की सहायता करने के लिए कहा था।
सेना और नौसेना के गोताखोरों के साथ-साथ राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल-एसडीआरएफ और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल-एनडीआरएफ ने खनिकों को बचाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।