असम में कामरूप जिला-प्रशासन ने लोकसभा-चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अनूठी पहल की है। जिला आयुक्त ने बताया कि एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता और अभिभावकों को पोस्ट-कार्ड लिखकर मतदान करने की अपील की है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि पांच सौ 26 विद्यालयों के कक्षा आठ से 12 तक के विद्यार्थियों ने इस पहल में भाग लिया। आशा है कि अगले 15 दिन में पोस्ट कार्ड लोगों तक पहुंच जाएंगे और विद्यार्थी अपने माता-पिता और अभिभावकों के साथ सेल्फी अपलोड करेंगे।