नवम्बर 12, 2025 9:11 अपराह्न

printer

अष्टलक्ष्मी दर्शन युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की विशिष्ट पहल : ज्योतिरादित्य सिंधिया

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अष्टलक्ष्मी दर्शन युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम को एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत विशिष्ट सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान पहल बताया। उन्‍होंने आज इस कार्यक्रम के पहले बैच के छात्रों के साथ नई दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से बातचीत की। इस दौरान श्री सिंधिया ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे भारत और आठ पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं के बीच भावनात्मक और सांस्कृतिक बंधन को मज़बूत करने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लड़के और लड़कियों की समान भागीदारी सुनिश्चित करने के सरकार के संकल्प को दर्शाता है। कार्यक्रम के उद्घाटन संस्करण में 39 छात्र शामिल हुए हैं जो पहले बैच के हिस्से के रूप में अरुणाचल प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।