देहरादून के कुठालगेट क्षेत्र में निर्माणाधीन साइट पर अवैध खनन की शिकायत पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। उप जिलाधिकारी मसूरी के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी, पोकलैंड मशीन और खनन परिवहन में लगी दो पिकअप जब्त कर सील कर दीं। मौके पर 7.20 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया और संबंधित वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी सविन बंसल ने अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय की है। प्रशासन ने कहा है कि अवैध खनन पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।