अवैध अफीम की खेती के खिलाफ चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान में सरायकेला-खरसावां पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस और एसएसबी की टीम ने संयुक्त रूप से ड्रोन की मदद से सर्च अभियान चलाकर चौका, ईचागढ़ और खरसावां थाना क्षेत्रों में 10 दशमलव 5 एकड़ अफीम की फसल को नष्ट किया।
पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि अब तक जिले में दो सौ चौदह दशमलव 16 एकड़ भूमि पर अवैध अफीम खेती खत्म की जा चुकी है।