अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक हल्के और भारी वाहनों का तीन जुलाई तक संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान वाहन वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करेंगे। इस मार्ग पर मलबा और बोल्डर गिरने के कारण खतरा बना हुआ है। राजमार्ग के क्वारब पुल के पास हिल साइड की ओर करीब 200 मीटर लंबाई में भूस्खलन जोन बन गया है।
इसी को देखते हुए सुलभ और सुरक्षित यातायात के लिए क्षतिग्रस्त भाग में पहाड़ी की ओर हिल कटिंग कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान वाहनों का संचालन अल्मोड़ा-विश्वनाथ -शहरफाटक, खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग से होगा। इस संबंध में अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में क्वारब पर पहाड़ी से पत्थर, मलबा आदि कुछ-कुछ समय अंतराल पर गिरना जारी है।
इस कारण राजमार्ग, रात्रि में यातायात के लिए असुरक्षित है। ऐसे में राजमार्ग को गुरुवार रात से तीन जुलाई तक रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक हल्के और भारी वाहनों के लिए बंद किया गया है।