अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा से चयनित करीब साढ़े छह सौ अग्निवीरों को छह माह के प्रशिक्षण के लिए देश भर के विभिन्न सेना प्रशिक्षण केंद्रों में भेजने की प्रक्रिया जारी है। अल्मोड़ा स्थित सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल आदित्य मिश्रा ने ये जानकारी दी।
आकाशवाणी और दूरदर्शन से बातचीत में उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर तक अग्निवीरों को देश की विभिन्न सेना बटालियनों में प्रशिक्षण के लिए भेजने की कार्यवाही की जाएगी।
कर्नल मिश्रा ने बताया कि अग्निवीरों को दो नवंबर से छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।