केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा है कि नैनीताल के कैंची धाम के लिये टनल और बाइपास की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनने के बाद इसे तत्काल स्वीकृत किया जाएगा। अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र की सड़कों के विस्तार पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में बाइपास बनाने का काम किया जाएगा। इस बीच, केंद्रीय राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के साथ अल्मोड़ा में आयोजित जिला योजना की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में जिले के लिए चोहत्तर करोड़ पिचहत्तर लाख रूपये की योजनाओं का अनुमोदन किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री और कैबिनेट मंत्री ने विकास कार्यों को निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
Site Admin | जून 29, 2024 6:24 अपराह्न
अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में सड़कों का विस्तार किया जाएगाः केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा
