अल्मोड़ा जिले के ऐतिहासिक मल्ला महल में 17 से 19 अक्टूबर तक तीन दिवसीय साहित्यिक महोत्सव आयोजित किया जाएगा। साहित्यिक महोत्सव समिति की अध्यक्ष डाक्टर वसुधा पंत ने बताया कि महोत्सव में देश-विदेश में ख्याति प्राप्त साहित्यिक और सांस्कृतिक पहचान रखने वाली हस्तियां प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने कहा कि महोत्सव अल्मोड़ा की सांस्कृतिक और साहित्यक विरासत को विश्व पटल से साझा करने का एक बड़ा अवसर है।
Site Admin | अक्टूबर 15, 2024 7:16 अपराह्न
अल्मोड़ा में 17 से 19 अक्टूबर तक साहित्यिक महोत्सव
