अक्टूबर 15, 2024 7:15 अपराह्न

printer

अल्मोड़ा में सफेद छड़ी सुरक्षा दिवस पर दृष्टिहीन को बांटी गई छड़ी

अल्मोड़ा जिले में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने आज दृष्टि बाधितों के लिए सफ़ेद छड़ी सुरक्षा दिवस आयोजित किया। समारोह में अल्मोड़ा और बागेश्वर के दृष्टि बाधितों ने हिस्सा लिया। समारोह में दृष्टि बाधितों को चालीस छड़ी वितरित की गई, और उल्लेखनीय कार्य करने वाले दृष्टि बाधितों को सम्मानित भी किया गया।