38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान अल्मोड़ा में 31 जनवरी से पांच फरवरी तक योगासन प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इसके तहत हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम और नगर की दीवारों पर उत्तराखंड की संस्कृति, खान-पान, वेश भूषा, पौराणिक धरोहरों आदि से संबंधित संदेश देने के लिए पेंटिंग बनाई जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी, दिवेश शासनी ने कहा कि, प्रतियोगिता में देश के 300 से 400 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगें।
ज़िला क्रीडा अधिकारी, महेशी आर्या ने बताया कि, 38वें राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता के लिए खेल स्टेडियम के गेट पर इंटर लॉकिंग की जा रही है और स्टेडियम में ’हाई मास्ट लाईट’ लगाई जा रही है।