मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 16, 2024 7:47 अपराह्न

printer

अल्मोड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोसी नदी के किनारे साइकिल ट्रेक को विकसित किया जाएगा

अल्मोड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोसी नदी के किनारे साइकिल ट्रेक को विकसित किया जाएगा। साथ ही अल्मोड़ा शहर का भी विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में पौराणिक श्रावणी मेले के शुभारम्भ अवसर पर कही। श्री धामी ने कहा कि इस क्षेत्र के विकसित होने से अल्मोड़ा जिले के धार्मिक पर्यटन को गति मिलेगी। मास्टर प्लान के तहत जागेश्वर धाम के विकसित होने के बाद अधिक संख्या में श्रद्धालु यहां आएंगे जिससे लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी। नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास रैकिंग में पहला स्थान प्राप्त होने पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार, उत्तराखंड को पूरे देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।