अल्मोड़ा जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। एसओजी और थाना भतरौजखान की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 75 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब लगभग 19 लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए चारों तस्कर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने बताया कि तस्कर महंगी कारों से गांजा ले जाकर इसे युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Site Admin | दिसम्बर 28, 2024 1:49 अपराह्न
अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ कार्रवाई, 75 किलोग्राम गांजा बरामद
