अल्मोड़ा विकास भवन सभागार में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) की दो दिवसीय कार्यशाला का अयोजन किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 11 विकासखंडों से 18 कार्मिकों ने भाग लिया।
कार्यशाला में पशुपालन, कृषि, मशरूम, मसाला उत्पादन और मार्केटिंग जैसी आजीविका बढ़ाने वाली गतिविधियों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और सहकारिता संगठनों को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है।
जिला सहायक प्रबंधक संदीप सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण स्टाफ को क्रियाशील और कौशल विकास में सहायक होगा।
कार्यशाला के पहले दिन कल पिंक ई-रिक्शा योजना और अन्य स्वरोजगार योजनाओं पर भी चर्चा की गई, जिससे महिलाओं की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।