अल्मोड़ा नगर पालिका ने नगर को स्वच्छ बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत वार्डों और सड़क किनारे भूमिगत कूड़ा दान स्थापित किये गये हैं। अल्मोड़ा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने कहा कि खुले कूड़ेदानों से कचरा बिखर जाता था, अब भूमिगत कूड़ेदान से इस समस्या से निजात मिल गई है।
स्थानीय निवासी हिमांशु पेटशाली का कहना है कि पालिका द्वारा भूमिगत कूड़ा दान लगाए जाने से कूड़ा बिखर नहीं रहा है और स्वच्छता बनी हुई है।