अल्मोड़ा जिले में स्थित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में आज- “स्वामी विवेकानंद के विचारों के आलोक में शिक्षा, शिक्षार्थी और शिक्षण संस्थान” विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी के शुभारंभ अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सतपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि जब तक विद्यार्थी स्वामी विवेकानन्द द्वारा दी गई शिक्षा और मनोविज्ञान को आत्मसात नहीं करेंगे, तब तक हमारा सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता।
संगोष्ठी में शिक्षाविद डॉ राधाकृष्ण पिल्लई और स्वामी सर्वप्रियानंद महाराज ने वर्तमान शिक्षा और शिक्षण संस्थाओं की भूमिका पर आधारित व्याख्यान दिया। सेमिनार में ढाका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मिल्टन देव ने भी स्वामी विवेकानंद और शिक्षा पर व्याख्यान दिया। इसमें देश और विश्व के विभिन्न स्थानों से विषय विशेषज्ञ और शोधार्थी पहुंचे हैं।
Site Admin | मई 21, 2024 7:44 अपराह्न
अल्मोड़ा जिले में स्थित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया
