अल्मोड़ा जिले में सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय, रानीखेत की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली सीमान्त मुख्यालय, रानीखेत से तिरंगा चौक, रानीखेत बाजार और नर्सिंग ग्राउन्ड होते हुए रानीखेत के गनीयादयोली क्षेत्र में सम्पन हुई। इस अवसर पर एसएसबी के अधिकारियों और कार्मिकों ने क्षेत्र के युवाओं और नागरिकों के साथ भाग लिया।
उधर, चम्पावत जिले के अनेक स्थानों पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों मे देशभक्ति की भावना जागृत की जा रही है। जिले के चन्दनी, राकड़ी, फुलारा में लोगों ने तिरंगा रैली निकाली। रैली में ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण, महिला समूह, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और स्थानीय युवा शामिल हुए।