अल्मोड़ा जिले के मर्चुला में एक बस के खाई में गिरने से 36 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 27 अन्य लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन का राहत और बचाव कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत को घटना के मजिस्ट्रियल जाँच और संबंधित एआरटीओ को निलंबित करने के निदेश दिए हैं। अल्मोड़ा के जिला आपदा प्रबंधन अधिकरी विनीत पॉल ने आकाशवाणी से बातचीत में बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस पौड़ी जिले के नैनीडांडा से रामनगर जा रही थी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर गंभीर घायलों को एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर भेजा गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल गुरमीत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अल्मोडा में हुए बस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह दिल दहला देने वाली घटना है जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित इतने सारे लोगों की जान चली गई।