नवम्बर 4, 2024 3:52 अपराह्न

printer

अल्मोड़ा जिले में बस खाई में गिरी, 36 की मौत और 19 घायल

अल्मोड़ा जिले के कूपी मोटर मार्ग पर एक बस के खाई में गिरने से 36 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 19 अन्य यात्रियों के घायल होने की खबर है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस 30 से 40 यात्रियों को लेकर गोलीखाल क्षेत्र से रामनगर जा रही थी।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत और अल्मोड़ा के जिलाधिकारी से दुर्घटना की जानकारी लेते हुए राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

 

श्री धामी ने बताया कि घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने के लिए तेजी से कार्य कर रही हैं।

 

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना के मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।