अल्मोड़ा जिले की जैंती तहसील के धामदेव स्थित सालम शहीद स्मारक के विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य 50 लाख रुपए की धनराशि से किया जाएगा। सालम क्रांति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुकष्र सिंह धामी ने इसकी घोषणा की है। इसमें पूर्व में शिक्षा मंत्री द्वारा की गई 25 लाख रुपए की घोषणा भी शामिल है। अल्मोड़ा में आयोजित कार्यøम में मुख्यमंत्री ने मोरनौल जैंती से चौकुना दन्योला मोटर मार्ग का नाम अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सैनानी नरसिंह धानक के नाम पर किए जाने और उनकी स्मृति में उनके पैतृक गांव में स्मारक बनाए जाने की भी घोषणा की।