सितम्बर 26, 2024 5:57 अपराह्न

printer

अल्मोड़ा जिले के टाटिक हेलीपैड पर जल्द ही हेली सेवा पुनः की जांएगी संचालित

अल्मोड़ा जिले के टाटिक हेलीपैड पर जल्द ही हेली सेवा पुनः संचालित की जांएगी। यह बात आज जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने टाटिक हेलीपैड के निरीक्षण के दौरान कही। जिलाधिकारी ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ हेलीपैड का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 3 अक्तूबर को टाटिक हेलीपैड का शुभारंभ किया जाना प्रस्तावित है और इस दिन हेली यात्रा का भी शुभारंभ कर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि लैंडिंग ग्राउंड में जो भी कमियां हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ दूर किया जाए। श्री पांडे ने कहा कि अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा संचालित होने से पर्यटन उद्योग को मजबूती मिलेगी और कम समय में देहरादून पहुंचा जा सकेगा।