अल्मोड़ा जिले के जौरासी गांव में चौपाल लगाकर पुलिस ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के लिए उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर पुलिस ने ग्रामीणों को उत्तराखंड पुलिस ऐप, गौरा शक्ति, साइबर क्राइम और नशे से दूर रहने के बारे में जागरूक किया। चौपाल में उत्तराखंड पुलिस हेल्पलाइन नंबर-112, महिला हेल्पलाइन नंबर- 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर- 1930 के बारे में भी जानकारी दी गई। देघाट थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत ने लोगों से अपील की कि वे किरायेदारों का सत्यापन जरूर कराएं।