अल्मोड़ा जिले के छह विकासखंडों में आज मतदान हो रहा है। इन विकासखंडों में 2 लाख 83 हजार 789 मतदाता पंजीकृत हैं। मतदान के लिए 649 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं।
नैनीताल जिले में धारी विकासखण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धारी में मतदाताओं विशेषकर महिलाओं के बीच मतदान के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।