अल्मोड़ा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने जिले के चैखुटिया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली। उन्होंने लंबित विवेचनाओं को जल्द पूरी करने के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने जनता दरबार लगाकर थाना क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका निस्तारण करने के निर्देश थाने को दिए।