अल्मोड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आज विपिन चन्द्र त्रिपाठी कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न संवैधानिक अनुच्छेदों का उल्लेख करते हुए भारतीय न्याय व्यवस्था में गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों के लिए किए गए विभिन्न प्रावधानों पर प्रकाश डाला। श्री तिवारी ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से लोगों को कानूनी सलाह दी जाती है।
शिविर में जिला प्रशासन के माध्यम से विभिन्न विभागों के विभागीय स्टॉल भी लगाए गए, जिनके माध्यम से लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।