अक्टूबर 4, 2024 6:03 अपराह्न

printer

अल्मोड़ा छावनी क्षेत्र के डियोली डांडा में एडवेंचर पार्क का लोकार्पण

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अल्मोड़ा छावनी क्षेत्र के अंतर्गत डियोली डांडा में आज एडवेंचर पार्क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री टम्टा ने कहा कि इस पार्क के बन जाने से बच्चों और आम नागरिकों को लाभ मिलने के साथ ही क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

 

छावनी परिषद अल्मोड़ा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि पार्क में एडवेंचर से जुड़ी सभी सुविधाएं हैं। एडवेंचर पार्क में आने वाले लोगां के लिए रात्रि में रहने के लिए 7 कैंपिंग टैंट लगाए गए हैं, जिसकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी।

 

गौरतलब है कि डियोली डांडा अल्मोड़ा का पहला एडवैंचर पार्क है, जो विशेष सुविधाओं से युक्त है। छावनी परिषद और पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 45 लाख रुपए की लागत से पार्क का निर्माण किया गया है।

 

पार्क में रात्रि में रुकने के लिए कैंपिंग टैंट लगाए गए हैं, माउंटेनियरिंग, रॉक क्लाइबिंग, आर्चरी, जीप लाइन, एटीवी बाइक की व्यवस्था की गई है।