अल्मोड़ा के रानीखेत स्थित सोमनाथ मैदान में आयोजित पासिंग आउट परेड में 508 अग्निवीर शपथ लेने के बाद आज सेना में शामिल हो गए हैं। इस दौरान केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि सेना में शामिल होकर युवाओं ने अपने जीवन का सबसे अच्छा फैसला लिया है। ब्रिगेडियर संजय यादव ने करीब छह महीने के कठिन प्रशिक्षण के दौरान सभी गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छह अग्निवीरों को उत्कृष्ट पदक देकर सम्मानित किया।
Site Admin | नवम्बर 30, 2024 8:05 अपराह्न
अल्मोड़ा के रानीखेत में आयोजित पासिंग आउट परेड में 508 अग्निवीर शपथ लेने के बाद आज सेना में शामिल हो गए