अल्मोड़ा जिले के मल्ला महल में श्री राम सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति की ओर से आज से दस दिवसीय महिला रामलीला का मंचन किया जा रहा है। मंचन से पहले मां नंदा देवी मंदिर से मल्ला महल तक श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। समिति की अध्यक्ष लता तिवारी ने बताया पर्यटन सीजन में महिला राम लीला आयोजित करने का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और अपनी संस्कृति को आगे लाना है।
Site Admin | मई 2, 2024 6:13 अपराह्न
अल्मोड़ा के मल्ला महल में दस दिवसीय महिला रामलीला मंचन शुरू
