मई 2, 2024 6:13 अपराह्न

printer

अल्मोड़ा के मल्ला महल में दस दिवसीय महिला रामलीला मंचन शुरू

अल्मोड़ा जिले के मल्ला महल में श्री राम सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति की ओर से आज से दस दिवसीय महिला रामलीला का मंचन किया जा रहा है। मंचन से पहले मां नंदा देवी मंदिर से मल्ला महल तक श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। समिति की अध्यक्ष लता तिवारी ने बताया पर्यटन सीजन में महिला राम लीला आयोजित करने का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और अपनी संस्कृति को आगे लाना है।