मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 3, 2025 7:48 अपराह्न

printer

अल्मोड़ा के मल्ला महल में जनजातीय उत्पाद विकास पर आधारित ‘‘आदि बाजार‘‘ प्रदर्शनी का आयोजन

अल्मोड़ा के मल्ला महल में केंद्र सरकार के ट्राईफेड जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशन में जनजातीय उत्पाद विकास पर आधारित ‘‘आदि बाजार‘‘ प्रदर्शनी लगाई गई है। भारतीय जनजातीय विपणन विकास संघ, उत्तराखंड की ओर से प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 30 से अधिक जनजातीय उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं।

 

आठ जून तक चलने वाली प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित उत्पाद, साड़ियां, कोट, वेस्ट कोट, मूंज -कांसी से निर्मित उत्पाद, लकड़ी और पत्थर की कला कृतिया आदि शामिल हैं। भारतीय जनजातीय विपणन विकास संघ, ट्राईफेड, उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारी चमन लाल ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य जनजातीय उद्यमियों व शिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों को एक सशक्त मंच और विपणन प्रदान करना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।

बनारस से आए उद्यमी विनोद साह मरकाम ने कहा कि वे बनारसी सूट और जूट का कारोबार करते हैं। अल्मोड़ा में उनको प्रदर्शनी से अच्छा लाभ हो रहा है।