अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने हवालबाग विकासखंड के धामस ग्राम में कलस्टर आधारित शहतूत वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने के साथ ही जल संवर्धन, मृदा संरक्षण और बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने में मदद मिलेगी। रेशम विभाग के सहायक निदेशक संजय काला ने बताया कि स्थानीय लोगों को जोड़कर बनाए गए इस कलस्टर में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा साढ़े सात हजार शहतूत का वृक्षारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में इतने बड़े पैमाने पर यह पहला प्रयास है, जिसमें शहतूत की नर्सरी भी तैयार की जा रही है।
Site Admin | जनवरी 10, 2025 6:25 अपराह्न
अल्मोड़ा के धामस ग्राम में कलस्टर आधारित शहतूत वृक्षारोपण का शुभारंभ
