अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्र शेखर कुमार की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक मामलों की आधिकारिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के कार्यान्वयन और प्रगति का मूल्यांकन करना था। इस बैठक के दौरान अधिकारियों ने योजना की समीक्षा की और भाग लेने वाले संगठनों के सामने आ रही चुनौतियों पर चर्चा भी की। केंद्र-राज्य सहयोग के महत्व को रेखांकित करते हुए, चर्चा का फोकस देशभर में अल्पसंख्यक-घनत्व वाले क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने पर था।
Site Admin | मार्च 12, 2025 1:48 अपराह्न
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने पीएमजेवीके के कार्यान्वयन और प्रगति का आकलन करने के लिए एक राष्ट्रीय समीक्षा बैठक आयोजित की
