मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2025 1:54 अपराह्न

printer

अल्‍पसंख्‍यक मामलों का मंत्रालय ने केंद्रीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर करेगा

अल्‍पसंख्‍यक मामलों का मंत्रालय केरल में अल्‍पसंख्‍यक समुदायों से संबंधित 690 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अधीनस्‍थ केंद्रीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर करेगा। अल्‍पसंख्‍यक मामलों के राज्‍यमंत्री जॉर्ज कुरियन, कल केरल के तिरूवनंतपुरम में इस संबंध में कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करेंगे। समझौते के अंतर्गत महिला उद्यमिता के विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। विद्यार्थियों को विशेष रूप से मत्‍स्‍य पालन के गैर पारंपरिक तरीकों और नेतृत्‍व तथा उद्यमिता विकास संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

 

मंत्रालय ने कहा कि यह पहल अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के लोगों के बीच ज्ञान और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है। उन्‍होंने कहा कि कौशल विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ यह पहल लाभार्थियों को स्‍वरोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने में भी सहायक होगी।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला