नवम्बर 8, 2025 10:08 अपराह्न

printer

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू हज 2026 की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए जेद्दा पहुंचें

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सऊदी अरब के साथ द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर करने और हज 2026 की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए जेद्दा पहुंच गए हैं। उन्‍होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि वे हज प्रबंधन पर सहयोग को मज़बूत करने के उद्देश्य से होने वाली चर्चाओं के लिए उत्सुक हैं।
 
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने हज 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। तीर्थयात्रियों को हज समिति की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है। सरकार ने तीर्थयात्रा प्रक्रिया में पारदर्शिता, सुरक्षा और सामर्थ्य पर ज़ोर दिया है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला