दिसम्बर 19, 2024 6:51 अपराह्न

printer

अल्पसंख्यकों सहित बांग्लादेश के सभी नागरिकों के जीवन की सुरक्षा का प्राथमिक दायित्‍व बांग्लादेश सरकार का- विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह

केंद्र सरकार ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के घरों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों, मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर हमलों और हिंसा की घटनाओं को गंभीरता से लिया है।

    विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने आज राज्यसभा में बताया कि सरकार ने बांग्लादेश सरकार के साथ इन घटनाओं पर अपनी चिंताओं को साझा किया है।

    श्री सिंह ने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने अल्पसंख्यकों से जुड़ी हिंसा के संबंध में अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया है और 88 मामले दर्ज किए गए हैं।

    उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों सहित बांग्लादेश के सभी नागरिकों के जीवन की सुरक्षा का प्राथमिक दायित्‍व बांग्लादेश सरकार का है।

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत को आशा है कि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।

    श्री सिंह ने कहा कि इस साल 9 दिसंबर को विदेश सचिव की बांग्लादेश यात्रा में भी इस मुद्दे को उठाया गया था।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला