थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी अल्जीरिया की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। वे 28 अगस्त तक अल्जीरिया में रहेंगे। जनरल द्विवेदी अल्जीरिया के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल मुस्तफा स्माली और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वे अल्जीरिया के प्रतिष्ठित सैन्य संस्थानों का दौरा भी करेंगे।
थलसेना प्रमुख की अल्जीरिया यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के रक्षा तथा सैन्य संबंधों को सुदृढ़ करना है ताकि क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा संबंधी चुनौतियों का मिलकर मुक़ाबला किया जा सके। दोनों पक्ष रक्षा-औद्योगिक सहयोग के अवसरों की तलाश भी करेंगे।