मार्च 11, 2025 1:56 अपराह्न

printer

अर्मेनिया के विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान ने भारत के गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त किया

अर्मेनिया के विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान ने भारत की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान उनके प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर के प्रति आभार व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्‍होंने श्री जयशंकर के साथ हुई बातचीत को सार्थक  बताया। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति और साझेदारी मजबूत करने के विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर बातचीत जारी रखने में अपनी रुचि भी व्यक्त की। अर्मेनिया के विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर के निमंत्रण पर भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के विभिन्न मुद्दों पर सफल चर्चा हुई।