हरिद्वार में होने वाले अर्द्धकुम्भ 2027 के आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। एक महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने अर्ध कुम्भ के भव्य, दिव्य तथा सफल आयोजन के लिए दीर्घकालिक कार्यों की कार्य योजना शीघ्रता से तैयार करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि अर्द्धकुम्भ 2027 आयोजन में आवश्यक कार्यों की समय से डीपीआर तैयार कर ली जाये। उन्होंने अल्प कालिक तथा दीर्घकालिक कार्यों की अलग-अलग सूची बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।