दिसम्बर 14, 2025 8:05 पूर्वाह्न

printer

अर्जेंटीना के जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का गोट इंडिया टूर सम्‍पन्‍न

अर्जेंटीना के जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का गोट इंडिया टूर कल रात हैदराबाद में सम्‍पन्‍न हो गया। उप्पल के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेसी और दो अन्य स्टार खिलाड़ियों रोड्रिगो डी पॉल और लुइस सुआरेज़ की तिकड़ी ने फुटबॉल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी भी फुटबॉल ड्रेस में मैदान में दिखे। समापन समारोह में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। मेसी ने प्रदर्शन मैच की विजेता टीम को गोट कप दिया।