अप्रैल 27, 2024 5:50 अपराह्न

printer

अर्की विधानसभा क्षेत्र में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया

राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश की पहल मिशन 414 के अंतर्गत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) टीम ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के कम मतदान प्रतिशत वाले पोलिंग बूथ खाहली में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। स्वीप टीम के नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा, डॉ. हेमराज सूर्य तथा प्रो. योगेश कुमार ने बताया कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के खाहली मतदान केंद्र में मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में भाग लेने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं और मतदान वाले दिन वोट देने जरूर जाएं। आपका वोट ही आपकी ताकत है और मतदान अवश्य करें। इस तरह सबके सहयोग से ‘वोट करेगा अर्की’ का यह अभियान सफल हो सकेगा।

 

खाहली गांव में मतदाताओं के साथ स्वीप टीम ने बैठक का आयोजन किया और लोगों को चुनाव आयोग की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं और मतदान के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर ‘मैं करूंगा वोट’ शीर्षक के तहत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। खाहली गांव के वरिष्ठ नागरिक, युवाओं तथा महिला मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में बढ़-कर कर भाग लेने की प्रतिबद्धता जताई। गांव के वरिष्ठ नागरिक बृजलाल शर्मा ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की।