मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। पश्चिमी कामेंग, पूर्वी कामेंग, पापुम पारे और चांगलांग जिलों में रेड अलर्ट और अन्य 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाने की अपील की है।