मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 21, 2025 9:44 अपराह्न

printer

अरूणाचल प्रदेश राजभवन में मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का राज्‍य मनाया गया स्‍थापना दिवस

अरूणाचल प्रदेश राजभवन में आज मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का राज्‍य स्‍थापना दिवस मनाया गया। अरूणाचल प्रदेश के राज्‍यपाल सेवानिवृत्‍त लेफ्टिनेंट जनरल के. टी. परनायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की पहल पर शुरू किए इस उत्‍सव से पूरे देश में सकारात्‍मक लहर बन रही है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य स्‍थापना दिवस एक भारत, श्रेष्‍ठ भारत की भावना के साथ मनाए जा रहे हैं और एकता को बढ़ावा दे रहे हैं। इस अवसर पर मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के परम्‍परागत नृत्‍यों तथा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।