अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना कल होगी। प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों और विधानसभा के लिये 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे । मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 2 जून को खत्म हो रहा है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती देश की शेष सीटों के साथ 4 जून को होगी।
राज्य में मतगणना लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना कल सुबह 6 बजे शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। ईवीएम के वोटों की गिनती सुबह साढ़े 6 बजे से शुरू होगी।
पूरे राज्य में मतगणना के लिए चौबीस केंद्र बनाए गए हैं और दो हजार से अधिक कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। इस दिन राज्य में मादक पदार्थों की बिक्री बंद रहेगी।
अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की साठ सीटें हैं, जिनमें से भाजपा पहले ही 10 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी है। राज्य में 50 सीटों के लिए मतदान हुआ, जिसमें एक सौ 33 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य में 83 प्रतिशत मतदान हुआ था।